उत्तर प्रदेश: अयोध्या में कितना पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य? सामने आया वीडियो
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसका 75 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने निर्माण कार्य का वीडियो शेयर कर कुछ झलकियां दिखाई। वीडियो में बड़े-बड़े नक्काशीदार खंभे खड़े दिखाई दे रहे हैं और कई साधु संत राम जन्मभूमि निर्माण स्थल का दौरा करते दिख रहे हैं।
1 जनवरी, 2024 को तैयार मिलेगा मंदिर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 1 जनवरी, 2024 को अयोध्या का राममंदिर तैयार मिलेगा। राम मंदिर 70 एकड़ जगह में बन रहा है। यह 400 से अधिक स्तंभों पर टिका होगा। इसे बनाने में 350 से अधिक लोग दिन-रात काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त से सितंबर के बीच राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा। इसमें छत और बीम का काम शामिल है।