संसद का मानसून सत्र शुरू, मृत सांसदों को श्रद्धांजलि के लिए कुछ घंटे के लिए स्थगित
क्या है खबर?
संसद का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो गया। सदन के शुरू होते ही जिन मौजूदा सांसदों की मृत्यु हुई थी, उनको श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके अलावा राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के सम्मान में राज्यसभा की कार्यवाही 12ः00 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
भाजपा सांसद दुबे का निधन पिछले महीने जून में हुआ था। सांसदों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सदन
17 दिन चलेगी संसद
जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई से शुरू मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होगीं और 31 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।
सदन में मणिपुर मामले को लेकर हंगामे के आसार दिख रहे हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के सांसद ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। ॉ
बता दें कि विपक्ष पहले से ही मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने की मांग कर रहा था।