राजस्थान: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल 10वीं के छात्र की अस्पताल में मौत, इलाके में तनाव
राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में 2 छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद जिस एक छात्र को चाकू मारकर घायल किया गया था, उसने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक छात्र देवराज 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उसका 16 अगस्त को अपनी कक्षा के एक अन्य छात्र आयन शेख के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें देवराज को चाकू मारा गया। घटना के बाद आरोपी नाबालिग छात्र आयन को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
घटना के बाद उदयपुर में हिंसा हुई थी
सूरजपोल थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद हिंदू संगठनों ने मामले को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की और उग्र प्रदर्शन किया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने 2 दिन के लिए पूरे शहर में इंटरनेट बंद कर दिया था और धारा 144 लागू की थी। हिंदू संगठनों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की और लोगों ने कार में भी आग लगा दी थी। फिलहाल, अभी शहर में शांति बनी हुई है।
नगर निगम की टीम ने आरोपी के मकान मालिक का घर ध्वस्त किया
पुलिस ने नाबालिग छात्र अयान शेख के पिता सलीम शेख को भी गिरफ्तार किया है। वह उदयपुर में टेंपो चलाते हैं। पुलिस देवराज की मौत के बाद शहर में तनाव को देखते हुए सतर्क हो गई है। इससे एक दिन पहले नगर निगम की टीम ने सलीम शेख के घर को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। हालांकि, यह घर सलीम शेख का नहीं था बल्कि वह किराए के घर में रह रहा था।