राजस्थान: जमानत पर आए रेप के आरोपी ने किया पीड़िता के भाई का अपहरण, गिरफ्तार
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटा में जमानत पर बाहर आए 23 वर्षीय रेप के आरोपी ने पीड़िता के परिवार को ब्लैकमेल करने के लिए उसके नाबालिग भाई का अपहरण कर लिया।
पुलिस ने बताया कि चार घंटों के भीतर ही आरोपी को बूंदी से गिरफ्तार कर लिया गया और सातवीं में पढ़ने वाले पीड़िता के भाई को सुरक्षित बचा लिया।
आरोपी पीड़ित परिवार से अपने खिलाफ दायर मामले को वापस लेने का दबाव बना रहा था।
गिरफ्तारी
एक साल पहले हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी का नाम रौनक धोबी बताया जा रहा है और उसे करीब एक साल रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने शनिवार को बाजार गए पीड़िता के भाई का अपहरण कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अपहरण के बाद उसने पीड़िता के परिवार को जानकारी दी कि उनका बेटा उसके कब्जे में हैं और उसे तभी रिहा किया जाएगा, अगर वो रेप का मामला वापस ले लें।
जानकारी
मोबाइल से लगाया गया लोकेशन का पता
स्थानीय थाने के SHO ने बताया कि परिवार ने दोपहर करीब एक बजे इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगा लिया, जो बूंदी शहर में था।
इसके बाद विशेष टीम को मौके पर भेजा गया और शाम 5 बजे तक बूंदी पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
SHO ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 363, 364 और 356 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं चार मामले
अपहरण के अलावा आरोपी के खिलाफ रेप, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामला पहले ही अदालत में लंबित है और उन पर सुनवाई चल रही है।
जानकारी
महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में राजस्थान में छठा स्थान
इसी साल राष्ट्रीय महिला आयोग ने 2021 में महिला अत्याचार पर मिली शिकायतों की एक सूची जारी की थी। इसमें उत्तर प्रदेश पहले, दिल्ली दूसरे और राजस्थान छठे स्थान पर है। राजस्थान में 2021 में महिला अत्याचार के खिलाफ कुल 1,130 शिकायतें मिली थी। तीन साल के भीतर महिला आयोग को मिलने वाली शिकायतों में करीब 48 प्रतिशत और एक साल के भीतर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
राजस्थान से पहले बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र का स्थान है।