राजस्थान: कोटा में 10 दिन के अंदर 2 छात्र गायब, कोई सुराग नहीं
राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 2 छात्र लापता हो गए हैं। 10 दिनों के अंदर 2 छात्रों के गायब होने से पुलिस भी हैरान है। इनमें एक छात्र रचित सौंधिया (16) है, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का परिणाम आने के पहले से लापता है और दूसरा छात्र युवराज कुमावत (18) है, जो शनिवार को गायब हुआ। कुमावत राष्ट्रीय सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
9 दिन से लापता है मध्य प्रदेश का रचित
मध्य प्रदेश का राजगढ़ निवासी रचित पिछले 1 साल से कोटा के फिजिक्सवाला से JEE की तैयारी कर रहा था। रविवार 11 फरवरी को वह छात्रावास से कोचिंग के लिए निकला, लेकिन वहां पहुंचा नहीं। पुलिस उसके फोन की लोकेशन से गरड़िया महादेव पहुंची। छात्र रचित यहां कैब से आया था और अंदर जाने के लिए 2 बार टिकट लिया था। हालांकि, पुलिस को कुछ नहीं मिला। यह काफी घना जंगल है और यहां भालू, तेंदुआ समेत कई जानवर हैं।
सीकर का रहने वाला युवराज भी कोचिंग के बहाने निकला
युवरात कुमावत सीकर जिले के नीमकाथाना का निवासी था। वह ट्रांसपोर्ट नगर में एक छात्रावास में रहकर निजी कोचिंग से NEET की तैयारी कर रहा था। वह शनिवार सुबह 7ः00 बजे छात्रावास से कोचिंग के लिए निकला था और मोबाइल को अपने कमरे में ही छोड़ गया। छात्रावास न लौटने पर वॉर्डन ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस 60 लोगों की अलग-अलग टीम बनाकर छात्रों की तलाश में जुटी है। डॉग स्क्वायड भी लगाए गए हैं।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।