राजस्थान: केवल एक परिवार के लिए बनाया गया बूथ, 35 लोग डालेंगे वोट
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बाड़मेर में चुनाव आयोग ने एक ऐसा पोलिंग बूथ बनाया है, जहां सिर्फ 35 लोग वोट डालेंगे। सभी मतदाता एक ही परिवार के हैं। 'बाड़मेर का पार' नाम से मशहूर यह गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 और महिला मतदाता 17 हैं। गांव में पोलिंग बूथ बनाए जाने से लोग काफी खुश हैं, लोग अब अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। यह राजस्थान का सबसे छोटा बूथ है।
20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था मतदान करने
अभी तक इस गांव के लोगों को मतदान के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अभी तक यहां के लोगों के लिए 20 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र होता था, जो यहां से सबसे नजदीक था। मतदान करने के लिए गांव के लोग पैदल या ऊंट की सवारी करके केंद्र तक पहुंचते थे। सबसे अधिक समस्या बुजुर्ग और महिला मतदाताओं को होती थी। इस कारण पिछले चुनावों में केवल पुरुष मतदाता ही मतदान कर पाते थे।
राजस्थान में 25 नवंबर को है मतदान
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है और इसी दिन मिजोरम में भी मतदान हुआ था। राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को होगा। सभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वर्ष 2018 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक 99 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने 73 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 6 सीटें जीती थी। चुनाव के बाद अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे।