
राजस्थान: खाटूश्याम-बालाजी मंदिर से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 7 बच्चे शामिल
क्या है खबर?
राजस्थान के दौसा में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन रास्ते में खड़ी ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा तड़के साढ़े 3 बजे दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास हुआ है। हादसे में जान गंवाने वालों में 4 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली के निवासी थे। करीब 20 घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर आए थे। इसके बाद वे सालासर बालाजी मंदिर गए। यहां से दर्शन कर सभी मंगलवार रात को घर लौट रहे थे। तभी पिकअप चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा था।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
राजस्थान: दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, सात बच्चों समेत 10 की मौत, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु। pic.twitter.com/RlnqJYquME
— Satendra Sharma (@SatendraLive) August 13, 2025
हादसा
हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
हादसे के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। वाहन में लोग बुरी तरह फंस गए थे। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) की पहचान हुई है। अभी 4 की पहचान बाकी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है और जिला प्रशासन को हरसंभव मदद के लिए कहा है।