राहुल गांधी का वादा- 2024 में सरकार बनी तो चिरंजीवी योजना पूरे देश में लागू करेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो वे राजस्थान की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की तरह एक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य योजना लागू करेंगे। केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में सुल्तान बाथरी में एक निजी अस्पताल के नए खंड का उद्घाटन करते हुए उन्होंने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों को बुनियादी गारंटी के रूप में किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं देनी चाहिए।
आगे क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर हम स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जिस तरह से सोचते हैं उस पर दोबारा सोचना की जरूरत है। मुझे लगता है कि केंद्र को जिन गारंटीओं के बारे में सोचना चाहिए उनमें से एक वास्तव में कम लागत पर स्वास्थ्य सेवा है, खासकर गरीब लोगों के लिए।" बता दें, पिछले दिनों राजस्थान के जिलों में राहुल गांधी ने चिरंजीवी योजना के अंतर्गत इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की थी।
क्या है चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना?
कांग्रेस राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को पूरे देश के लिए एक मॉडल बताकर प्रचार कर रही है। चुनाव में इसका काफी प्रचार किया गया। इस योजना के अंतर्गत गुर्दे और जिगर के प्रत्यारोपण, कैंसर और हृदय रोग के उपचार, सर्जरी, डायलिसिस और कई बड़ी और गंभीर बीमारियों का मुफ्त में इलाज होता है। अशोक गहलोत की सरकार ने योजना के अंतर्गत बीमा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये कर दिया है।