
पंजाब: संगरूर में तेल के टैंकरों के बीच आई कार, 1 बच्चे समेत 6 की मौत
क्या है खबर?
पंजाब के संगरूर में बुधवार रात एक कार 2 तेल के टैंकरों के बीच आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें 1 बच्चे समेत 6 लोगों की जान चली गई।
हादसा मध्यरात्रि 2ः00 बजे सुनाम मैहला रोड पर हुआ। कार सवार मृतक अलग-अलग परिवारों से थे। हादसे के समय सभी मलेरकोटला से सुनाम वापस आ रहे थे।
हादसा इतना भीषण था कि बच्चे के शव को गाड़ी काटकर निकालना पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसा
दरगाह से लौट रहे थे कार सवार
हादसा संगरूर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर हुआ है। हादसे के समय कार सवार सभी लोग मलेरकोटला में बाबा हदर शेख की दरगाह से माथा टेककर लौट रहे थे।
रात को लौटते समय मेहला चौक कस्बे के पास कार 2 तेल के टैंकरों के बीच में आ गई। दोनों टैंकरों ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
मृतकों में विजय कुमार, दिवेश कुमार, दीपक जिंदल, कृष्ण कुमार, नीरज सिंगला और एक बच्चा शामिल है।
आंकड़े
न्यूजबाइट्स प्लस
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर 2022 की रिपोर्ट पेश की है, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट में पता चला कि देश में हर घंटे 53 सड़क हादसे हुए, जिनमें 19 लोगों को जान गई। पिछले साल 4.61 लाख सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 1.68 लाख लोगों की मौत हुई।
2022 में सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा 36.5 प्रतिशत है, जो 2012 में 28.2 प्रतिशत था।