LOADING...
खुफिया एजेंसियों ने पंजाब की स्थिति कश्मीर से भी नाजुक बताई, आतंकी हमलों का अलर्ट जारी
खुफिया एजेंसियों ने पंजाब की स्थिति कश्मीर से भी नाजुक बताई

खुफिया एजेंसियों ने पंजाब की स्थिति कश्मीर से भी नाजुक बताई, आतंकी हमलों का अलर्ट जारी

Dec 24, 2021
12:05 pm

क्या है खबर?

खुफिया एजेंसियों ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पंजाब की स्थिति कश्मीर से भी ज्यादा नाजुक है और यहां विधानसभा चुनाव से पहले और आतंकवादी हमले हो सकते हैं। एजेंसियों ने पंजाब पुलिस से संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने और सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य पुलिस को कई एडवाइजरी जारी की जा चुकी हैं और केंद्रीय एजेसियां पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

बैठक

केंद्रीय एजेंसियों ने की राज्य के खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा, "हमने राज्य के खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें राज्य में आतंकी गतिविधियों के बारे में चेताया। हमने उनसे सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा है ताकि किसी भी तरह की अफवाहबाजी को नियंत्रित किया जा सके। अभी पंजाब की स्थिति कश्मीर से ज्यादा नाजुक है।" उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान के पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

आशंका

ड्रोन्स के जरिए छोड़े गए विस्फोटकों से रची जा रही आतंकी साजिश- अधिकारी

अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन संबंधी गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है और इनके जरिए भारतीय क्षेत्र में विस्फोटक और हथियार छोड़े गए। उन्होंने आशंका जताई कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल राज्य की कानून-व्यवस्था को अस्थिर करने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "ऐसे कई मामले थे जब विस्फोटक छोड़ने आए ड्रोन पकड़ में नहीं आए और इनका विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकता है।"

Advertisement

धमाका

एक दिन पहले ही लुधियाना कोर्ट में हुआ था बम धमाका

बता दें कि खुफिया एजेंसियों की तरफ से ये अलर्ट ऐसे समय पर जारी किया गया है जब एक दिन पहले ही लुधियान की जिला कोर्ट में बम धमाका हुआ था। उच्च-क्षमता के विस्फोटकों से किए गए इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जांच से संबंधित सूत्रों ने इस धमाके के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का हाथ बताया है।

Advertisement

तनाव

बेअदबी और लिंचिंग की घटनाओं के कारण भी राज्य में बना हुआ है तनाव

कोर्ट में धमाके के अलावा पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के कारण भी राज्य में तनाव बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते के अंदर दो ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें बेअदबी की कोशिश करने पर भीड़ ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला। पहली घटना पिछले शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई और गुरू ग्रंथ साहिब के पास रखी तलवार उठाने की कोशिश करने पर एक शख्स की लिंचिंग कर दी गई। कपूरथला में भी एक लिंचिंग हुई।

Advertisement