पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- जस्टिन ट्रूडो ने भारत-कनाडा संबंधों को खराब किया
क्या है खबर?
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत और कनाडा के रिश्तों में आई खटास के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "भारत और कनाडा के संबंध जस्टिन ट्रूडो ने खराब किए हैं। उनको सिर्फ सिख वोटों में दिलचस्पी है और उनके चुनाव नजदीक आ रहे हैं। उनको परवाह नहीं कि क्या हो रहा है। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है। वह खालिस्तान को प्रमोट कर रहे हैं।"
बयान
खालिस्तान का समर्थन अस्वीकार्य है- कैप्टन अमरिंदर
कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा, "खालिस्तान का समर्थन करना अस्वीकार्य है। जब मैं सरकार में था, तब कनाडा के रक्षा मंत्री मुझसे मिलने आए थे, लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकि वह विश्व सिख संगठन के सदस्य थे और उनके पिता उसके अध्यक्ष हैं। ये लोग हैं, जिन्होंने यहां खालिस्तान का नारा शुरू किया है। गड़बड़ करा रहे हैं और कनाडा में बोलकर हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं। ये बिल्कुल नहीं चलेगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अमरिंदर सिंह
VIDEO | "(Canadian PM Justin) Trudeau has ruined the relationship (between India and Canada). Trudeau is interested in only one thing and that is getting the Sikh votes for his own election. He doesn't care what happens, he has done this earlier also. He is promoting Khalistanis… pic.twitter.com/Cteb7ZSrZx
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2024
नाराजगी
पन्नू को समर्थन देते हैं ट्रूडो- कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि ट्रूडो ने भारत और कनाडा के रिश्ते खराब किए हैं और उनके साथ गुरपतवंत सिंह पन्नू और न जाने कौन-कौन लगे हुए हैं, ये उनका समर्थन करते हैं।
उन्होंने बताया कि एक बार वह अमेरिका और कनाडा जाना चाहते थे, तब पन्नू ने अमेरिका और कनाडा में मेरे आगमन को रोकने की कोशिश की थी।
कैप्टन ने बताया कि अमेरिका ने तो उसकी बात नहीं मानी, लेकिन कनाडा ने मुझे आने से रोक दिया।
विवाद
क्या है भारत और कनाडा का विवाद?
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 को कनाडा एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सीधे तौर पर भारत पर आरोप लगाया था।
पिछले साल संसद में ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा सरकार भारतीय अधिकारियों और निज्जर की हत्या के बीच संबंधों पर 'विश्वसनीय आरोपों' की जांच कर रही है। उन्होंने इस साल भी ऐसे आरोप को दोहराया।
इससे भारत-कनाडा ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया।