Page Loader
पंजाब: महापंचायत में शामिल होने जा रही किसानों की बस पलटी, 3 महिलाओं की मौत
पंजाब में पलटी किसानों से भरी बस

पंजाब: महापंचायत में शामिल होने जा रही किसानों की बस पलटी, 3 महिलाओं की मौत

Jan 04, 2025
02:20 pm

क्या है खबर?

पंजाब के बारनाला जिले में शनिवार को बड़ा हादसा घटित हुआ है। हरियाणा के टोलणा में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बस बरनाला-बठिंडा हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। इससे बस में सवार भारतीय किसान यूनियन (BKU) एकता उग्रहन से जुड़ी 3 महिला किसानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया।

हादसा

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि किसान बस में सवार होकर महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के कारण बारनाला में बठिंडा हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में BKU एकता उग्रहन से जुड़ी 3 महिला किसानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों का नजदीक अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

महापंचायत

SKM ने बुलाई है महापंचायत

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने हरियाणा में 4 और 6 जनवरी को महापंचायत का आह्वान किया है। इसमें किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को रोके जाने के बाद किसान पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। इसी तरह किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।