पंजाब में ट्रेवेल एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 के लाइसेंस रद्द किए गए
क्या है खबर?
अमेरिका से वापस भेजे जा रहे अवैध भारतीय प्रवासियों के बीच पंजाब सरकार ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
अमृतसर जिले में जिला प्रशासन ने सोमवार को 40 ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। हालांकि, ये ट्रैवल एजेंट लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजे में शामिल थे या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले पंजाब सरकार के विशेष जांच दल (SIT) ने ऐसे नेटवर्क के खिलाफ छापे मारे थे।
कार्रवाई
पंजाब में दर्ज हुई है कुल 8 प्राथमिकी
अमेरिका से वापस भेजे जा रहे भारतीय अवैध प्रवासियों से पंजाब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। कई लोगों से अमृतसर हवाई अड्डे पर ही पूछताछ हो चुकी है।
पंजाब में अभी तक कुल 8 प्राथमिकी शिकायतों के आधार पर दर्ज की गई हैं, जिनमें 2 प्राथमिकी अमृतसर जिला पुलिस और 6 प्राथमिकी पंजाब के NRI इकाई ने दर्ज की है।
पुलिस प्रशासन से कई अवैध प्रवासियों ने प्राथमिकी दर्ज कराने से मना कर दिया है।
प्रवास
अब तक लौट चुके हैं 344 भारतीय
अमेरिका से अब तक 3 जत्थों में 332 अवैध प्रवासी भारत लौट चुके हैं। इन्हें अमेरिकी सैन्य विमान से अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा गया।
पहले जत्थे में 104 लोग, दूसरे जत्थे में 116 लोग और तीसरे जत्थे में 112 लोगों को भेजा गया था।
रविवार शाम को एक जत्था पनामा से दिल्ली भेजा गया है, जिसमें 12 भारतीय शामिल हैं। पनामा अमेरिका और निर्वासित लोगों के देशों के बीच एक तरह से पुल काम कर रहा है।