Page Loader
महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के परिवार ने फुटपाथ पर किया था अतिक्रमण, बुलडोजर चला
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बंगले पर चला बुलडोजर

महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के परिवार ने फुटपाथ पर किया था अतिक्रमण, बुलडोजर चला

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2024
04:42 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों को लेकर विवादों में आईं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को पुणे नगर निगम ने बानेर स्थित उनके बंगले के बाहर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया और दीवार को तोड़ दिया। खेडकर परिवार ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने के लिए बंगले को बाहर पेड़ और पौधे लगाए थे।

अतिक्रमण

निगम की नोटिस का नहीं दिया जवाब

बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले नगर निगम प्रशासन ने खेडकर परिवार को नोटिस भेजा था और उनके गेट पर भी इसे चस्पा किया था। नोटिस का कोई जवाब न आने पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण अभियान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आई है। फुटपाथ को दीवार से घेरा गया था। बता दें, खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर पर किसान को धमकाने का आरोप है, जिसके बाद वे फरार हैं।

ट्विटर पोस्ट

पूजा खेडकर के बंगले पर बुलडोजर की कार्रवाई

विवाद

कई विवादों में फंसने के बाद रोकी गई खेडकर की ट्रेनिंग

पूजा खेडकर कथित फर्जी प्रमाणपत्रों के अलावा नॉन-क्रीमी लेकर बताकर जांच के घेरे में आई हैं, जबकि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मामले की जांच केंद्र सरकार की कमेटी कर रही है। उनके ऊपर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 27,000 रुपये का चालान भी लंबित है। अब उनके नाम और उम्र को लेकर भी विवाद सामने आया है। विवादों के बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) ने उनकी महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोककर अकादमी वापस बुलाया है।