Page Loader
महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोकी गई, एकेडमी ने वापस बुलाया
महाराष्ट्र ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का महाराष्ट्र में ट्रेनिंग कार्यक्रम रोका गया

महाराष्ट्र: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोकी गई, एकेडमी ने वापस बुलाया

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2024
05:20 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। उत्तराखंड में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी (LBSNAA) ने उनका महाराष्ट्र में जिला ट्रेनिंग कार्यक्रम रद्द कर दिया है और उनको वापस बुलाया है। पूजा को यह जानकारी महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गाडरे ने पत्र लिखकर दी है। पूजा को 23 जुलाई से पहले एकेडमी में संपर्क करना है।

ट्विटर पोस्ट

आदेश जारी

आदेश

वाशिम के जिलाधिकारी ने भी रद्द किया ट्रेनिंग कार्यक्रम

LBSNAA के आदेश से पहले वाशिम के जिलाधिकारी ने भी पूजा खेडकर के एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी थी। आदिवासी विकास परियोजना को लेकर ट्रेनिंग कार्यक्रम अकोला में 15 से 19 जुलाई तक होना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने एक हफ्ते की रोक लगा दी। बता दें कि पूजा के दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाणपत्र की पुलिस द्वारा जांच की जानी है। प्रमाण जारी करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ होगी।

विवाद

एकसाथ कई विवादों में फंस गई हैं पूजा खेडकर

फर्जी दस्तावेजों और पद के दुरुपयोग के अलावा पूजा खेडकर नॉन-क्रीमी लेकर बताकर जांच के घेरे में आई हैं, जबकि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मामले की जांच केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी कर रही है। इसके अलावा उनके ऊपर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 27,000 रुपये का चालान भी लंबित है। उनके माता-पिता मनोरमा और दिलीप खेडकर किसान को धमकाने के मामले में आरोपी हैं। उनका नाम और उम्र से जुड़ा नया विवाद भी सामने आया है।

पहचान

कौन हैं पूजा खेडकर?

पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 841 हासिल की है। इनकी संपत्ति 22 करोड़ रुपये है। पूजा के पिता दिलीप राव खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) में आयुक्त रह चुके हैं। दिलीप ने वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। पूजा की मां निर्वाचित सरपंच हैं। उनके नाना जगन्नाथराव बुधवंत भी IAS अधिकारी रह चुके हैं।

जानकारी

LBSNAA में होती है प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग

LBSNAA उत्तराखंड के मसूरी में सिविल सेवाओं का प्रशिक्षण संस्थान है। यहां केंद्र सरकार के सचिव स्तर का अधिकारी निदेशक होता है। यह केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से जुड़ा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में सफल उम्मीदवार यहां 1 साल ट्रेनिंग लेते हैं।