Page Loader
पुणे कोर्ट ने विनायक सावरकर पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को तलब किया
पुणे की कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया

पुणे कोर्ट ने विनायक सावरकर पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को तलब किया

लेखन गजेंद्र
May 31, 2024
04:21 pm

क्या है खबर?

पुणे की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में तलब किया है। बार एंड बेंच के मुताबिक, मानहानि की यह शिकायत सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने दर्ज कराई है। कोर्ट ने राहुल को समन भेजकर 19 अगस्त को पेश होने को कहा है। शिकायत में कहा गया है कि राहुल पिछले कई वर्षों से विभिन्न अवसरों पर सावरकर को "बार-बार बदनाम" करते रहे हैं।

शिकायत

कोर्ट ने पहले शिकायत पर कराई थी जांच

कोर्ट के न्यायाधीश ने पहले पुणे पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 202 के अनुसार मानहानि की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस ने 27 मई को न्यायाधीश के सामने अपनी जांच रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शिकायत का संज्ञान लिया और गांधी के खिलाफ समन जारी किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट अक्षी जैन ने 30 मई को CrPC की धारा 204 के तहत आदेश पारित किया है।

विवाद

क्या है मामला?

शिकायत के अनुसार, 5 मार्च, 2023 को ब्रिटेन यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ओवरसीज कांग्रेस की एक सभा को संबोधित करते हुए सावरकर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके आरोप बेबुनियाद है ताकि उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके। बता दें कि राहुल के सावरकर पर बयान को लेकर महाराष्ट्र में उनकी INDIA गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी असहज स्थिति में आ गई थी।