पुलिस से झड़प के बाद पहलवानों का बड़ा ऐलान, सरकार को सभी मेडल वापस करेंगे
क्या है खबर?
बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प के बाद पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है।
विनेश फोगाट ने कहा कि पहलवान सरकार को सभी मेडल वापस करेंगे। इससे पहले बजरंग पूनिया भी ये बात कह चुके हैं।
बता दें कि बुधवार रात पुलिस और पहलवानों के बीच बिस्तर लाने को लेकर झड़प हो गई थी, जिसमें 2 पहलवान घायल हो गए थे। पुलिस के भी जवानों को चोट लगने की खबर है।
पदक
सभी पदक और पुरस्कार लौटाएंगे- बजरंग पूनिया
पहलवान बजरंग पूनिया ने पुलिस से झड़प के बाद कहा, "अगर पहलवानों के साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा, तो हम मेडल का क्या करेंगे? बल्कि हम एक सामान्य जीवन जीना चाहेंगे और भारत सरकार को सभी पदक और पुरस्कार लौटाएंगे। पुलिस वाले हमसे गाली-गलौज और धक्का-मुक्की कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि हम पद्मश्री हैं।"
उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर पहलवानों को न्याय दिलाने से पूरा देश आभारी रहेगा।
चिट्ठी
बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी
पुलिस के साथ झड़प के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने चार मांगों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने जंतर-मंतर पर आंदोलनकारी खिलाड़ियों की परेशानियों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।
उन्होंने लिखा, "घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। धरनास्थल पर वाटरप्रूफ टेंट, मजबूत स्टेज, पलंग, साउंड सिस्टम, गद्दे, प्रैक्टिस के लिए कुश्ती मैट और जिम का सामान लाने की अनुमति दी जाए।"
ट्विटर पोस्ट
पहलवानों के मामले पर अब राहुल गांधी का भी बयान आया है
देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2023
‘बेटी बचाओ' बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है। pic.twitter.com/TRgPyM8UbF
स्वाति मालीवाल
पहलवानों से मिलीं स्वाति मालिवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पहलवानों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "मैं फिर से पहलवानों से मिलने आई हूं, क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।"
बता दें, मालीवाल कल रात भी धरनास्थल पहुंची थीं, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया था।
चिट्ठी
पहलवानों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
पहलवानों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
पहलवानों ने पत्र में लिखा, "वरिष्ठ ACP धर्मेंद्र द्वारा विनेश फोगाट को गंदी गालियां दी गईं और धक्के मारे गए। महिला पहलवानों से महिला पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी में हाथापाई की गई। देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों पर रात के अंधेरे में साजिशन हमला देश की छवि पर सवाल खड़े करता है।"
पहलवानों ने सख्त कार्रवाई करने की अपील की।