
पंजाब: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्र की आत्महत्या के बाद प्रदर्शन, जांच की मांग
क्या है खबर?
पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में एक छात्र की आत्महत्या के बाद बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए।
छात्रों ने जांच की मांग करते हुए मंगलवार देर रात तक यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यूनिवर्सिटी में पिछले 10 दिनों में यह दूसरी आत्महत्या है।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि छात्र ने निजी कारणों से आत्महत्या की है और वह मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी
छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर लगाए आरोप
कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी ने पिछली आत्महत्या की घटना पर पर्दा डाल दिया था। दोनों आत्महत्याओं के पीछे का कारण जानने की मांग कर रहे छात्रों ने कहा कि पिछले मामले को बंद कमरों में निपटाया गया था।
मामला
क्या है मामला?
आत्महत्या करने वाले छात्रा का नाम केरल निवासी अग्नि एस दिलीप बताया जा रहा है, जो यूनिवर्सिटी से डिजाइन में बैचलर कर रहा था।
पुलिस ने जानकारी दी कि बी.डिजाइन के पहले वर्ष के 21 वर्षीय छात्र दिलीप ने मंगलवार दोपहर आत्महत्या कर ली। फगवाड़ा DSP ने बताया कि छात्र के छोड़े सुसाइड नोट को देखते हुए प्रथम दृष्टया लग रहा है कि वह निजी कारणों से परेशान था।
यूनिवर्सिटी ने भी बयान जारी कर ऐसी ही वजह बताई है।
जानकारी
यूनिवर्सिटी ने बयान में क्या कहा?
यूनिवर्सिटी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच और सुसाइड नोट में लिखी बातें आत्महत्या के पीछे निजी कारणों की तरफ इशारा कर रही हैं। यूनिवर्सिटी जांच में प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है।
जानकारी
हालिया दिनों में पंजाब की दूसरी यूनिवर्सिटी सुर्खियों में
LPU में छात्रों का प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है, जब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मचा हंगामा शांत भी नहीं हुआ है।
यहां एक छात्रा पर आरोप लगा है कि उसने नहाते समय करीब 60 लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो शूट किया और फिर इसे लीक कर दिया। इसे लेकर यूनिवर्सिटी में खूब हंगामा हुआ था और छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
हेल्पलाइन
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019
आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000