वीडियो लीक मामला: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन; तीन गिरफ्तार, दो वॉर्डन निलंबित
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आपत्तिजनक वीडियो लीक मामले में अपना विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के उनकी मांगों को मानने और मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा देने के बाद उन्होंने सोमवार रात लगभग 2 बजे अपना प्रदर्शन खत्म किया। प्रदर्शन खत्म होने के बाद कई छात्र अपने घर के लिए रवाना हो गए। यूनिवर्सिटी ने भी 24 सितंबर तक कक्षाएं निलंबित रहने का आदेश जारी किया है।
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन लीक होने से संबंधित है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने अपनी साथी छात्राओं के नहाते समय के वीडियो बनाए और उन्हें शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजा। आरोपी छात्रा पर लगभग 60 छात्राओं के वीडियो बनाने का आरोप है और इनमें से कुछ वीडियो ऑनलाइव वेबसाइट्स पर अपलोड किए जाने की खबरें भी हैं।
यूनिवर्सिटी के आरोपों से इनकार करने के बाद तीव्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन
शनिवार रात को कई छात्राओं के आत्महत्या का प्रयास करने के बाद से ही छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे। बीच में ये प्रदर्शन धीमा पड़ गया, लेकिन जब प्रशासन ने दावा किया कि आरोपी छात्रा ने अपने सिवाय अन्य किसी छात्रा का वीडियो नहीं बनाया और न ही किसी छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया तो प्रदर्शन तीव्र हो गए और छात्र हजारों की संख्या में छात्र कल्याण विभाग (DSW) के सामने जमा हो गए।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने रखी कई मांगें, पुलिस से पूछे सवाल
कल रात DSW के सामने प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासन और पुलिस के सामने कई मांगें रखीं और उनसे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से हॉस्टल टाइमिंग बदलने और वॉर्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इसके अलावा छात्राओं से सार्वजनिक तौर पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए और उनसे पूछा कि वो अन्य छात्राओं के वीडियो बनाए जाने की बात से इनकार क्यों कर रहे हैं।
देर रात प्रशासन ने किया ज्यादातर मांगों को स्वीकार, दो वॉर्डन निलंबित
देर रात तक छात्रों के साथ चली माथापच्ची के बाद आखिरकार प्रशासन ने छात्रों की ज्यादातर मांगों को मान लिया। छात्राओं के हॉस्टल में घुसने के समय को बढ़ाकर रात 9:30 बजे तक कर दिया गया है, वहीं दो हॉस्टल वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य सभी हॉस्टल वॉर्डन का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि अभी भी प्रशासन और पुलिस ने छात्राओं के वीडियो बनाए जाने के आरोपों को स्वीकार नहीं किया है।
आरोपी छात्रा समेत कुल तीन आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें आरोपी छात्रा के अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला का रहने वाला उसका कथित बॉयफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का दोस्त शामिल है। आरोपी बॉयफ्रेंड की पहचान 23 वर्षीय सनी मेहता के तौर पर हुई है और वह शिमला के रोहरू का रहने वाला है, वहीं उसके दोस्त की पहचान 31 वर्षीय रंकज वर्मा के तौर पर हुई है।
उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे चुके हैं मुख्यमंत्री
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश पहले ही दे चुके हैं। रविवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई करेंगे। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।'