LOADING...
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कल सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर याचिका

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कल सुनवाई

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
02:32 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मामले पर न्यायमूर्ति बीआर गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ मंगलवार को सुनवाई करेगी। यह याचिका वकील विष्णु शंकर जैन में वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को देखते हुए लगाई है। याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को आदेश जारी करें?

सुनवाई

हमारे ऊपर कार्यपालिका के अतिक्रमण का आरोप लगा रहा है- गवई

न्यायमूर्ति गवई ने कहा, "हम पर पहले ही कार्यपालिका के अधिकारों में दखल देने का आरोप लग रहा है। ऐसे में आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को आदेश जारी करें?" वकील जैन ने कहा कि इससे पहले उन्होंने बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में भी याचिका लगाई थी, जिस कोर्ट नोटिस जारी कर चुका है। उन्होंने कोर्ट से राज्य में अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की है।

हिंसा

अब तक 300 से अधिक लोग गिरफ्तार

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान कई वाहनों को जला दिया गया और दुकानों-घरों में तोड़फोड़ हुई। हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई और 15 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने अब तक 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाकों में अर्धसैनिक बलों के 1,600 जवान तैनात हैं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं।