प्रज्वल रेवन्ना मामला: वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िताओं ने घर छोड़े, पति उठा रहे सवाल
क्या है खबर?
कर्नाटक के हासन से सांसद और जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप मामले ने कई महिलाओं की जिंदगी खराब कर दी है।
अब खबर है कि वीडियो वायरल होने के बाद पहचान उजागर होने के डर से कई महिलाएं घर छोड़कर चली गई हैं।
कहा जा रहा है कि मामले से जुड़ी पीड़िताओं पर उनके पति ही सवाल उठाने लगे हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।
शिकायत
डर के मारे शिकायत नहीं कर रहे पीड़ित
अखबार से बात करते हुए हगारे गांव के एक दुकानदार ने कहा, "पूरा जिला एचडी रेवन्ना के नियंत्रण में है। अगर आप उनके बारे में गलत बोलते हैं तो इसकी बहुत संभावना है कि बात उन तक पहुंच जाएगी, क्योंकि रेवन्ना परिवार और पार्टी के पास बड़ी संख्या में समर्थक हैं।"
एक दूसरे दुकानदार ने कहा, "कई परिवार शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते, क्योंकि रेवन्ना के परिवार के खिलाफ मुकदमा लड़ते हुए हासन में जीवित रहना असंभव है।"
महिला
शिकायतकर्ता महिला के परिवार ने भी छोड़ा घर
प्रज्वल के खिलाफ पहली शिकायत दर्ज कराने वाली महिला के परिवार ने भी अपना घर छोड़ दिया है। ये महिला प्रज्वल के घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी।
महिला के पड़ोसी ने कहा, "महिला रेवन्ना के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। उनके कुछ वीडियो प्रसारित होने लगे और फिर उनके घर पर ताला लगा हुआ देखा गया। हमें नहीं पता कि वह कब चली गई।"
सवाल
पत्नियों से प्रज्वल के साथ संबंधों को लेकर सवाल पूछ रहे पति
एक JDS नेता ने अखबार से कहा, "पहले पार्टी के लिए काम करने वाली कई महिलाएं अब संपर्क में नहीं हैं। हमने देखा कि पार्टी की कई महिलाएं सोशल मीडिया पर प्रज्वल के साथ अपनी तस्वीरें डिलीट कर रही हैं। कुछ मामलों में पुरुष अपनी पत्नियों से सांसद के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल कर रहे हैं। यह जिले की कई महिलाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है।"
पहचान
महिलाओं की पहचान उजागर होने से बढ़ी मुश्किलें
प्रज्वल से जुड़े वीडियो हासन में वायरल हो गए हैं, जिसके चलते कई महिलाओं की पहचान उजागर हो गई है।
जब विशेष जांच दल (SIT) जांच के लिए रेवन्ना के घर पहुंची तो कुछ लोग महिलाओं के बारे में बात करते सुने गए।
एक ने कहा, "मैं इस महिला को जानता हूं। ये मेरे घर के पास ही रहती थी।"
दूसरे ने कहा, "ये मेरे पड़ोसी की रिश्तेदार है। ये हमारे पारिवारिक समारोहों में से एक में शामिल हुई थी।"
मामला
क्या है मामला?
हाल ही में रेवन्ना के लगभग 3,000 सेक्स टेप सामने आए थे। इनमें से कई वीडियो में वे महिलाओं की मर्जी के बिना संबंध बनाते और फिल्माते हुए नजर आ रहे हैं।
मामले की जांच SIT कर रही है, जिसने प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ 2 लुकआउट नोटिस जारी किए हैं।
इस मामले में एचडी रेवन्ना को SIT ने हिरासत में लिया है। दावा किया जा रहा है कि प्रज्वल जर्मनी भाग गए हैं।