
मोहाली धमाका: खंगाला जा रहा हजारों फोन का डाटा, 80 मीटर दूर से हुआ था हमला
क्या है खबर?
विभिन्न एजेंसियों ने मोहाली स्थित पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय के बाहर हुए धमाके की जांच शुरू कर दी है।
सबूतों के लिए पंजाब पुलिस घटनास्थल के नजदीक स्थिति तीन मोबाइल टावरों से संंबंधित लगभग 7,000 फोन के डाटा को खंगाल रही है।
इसके अलावा इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि दो संदिग्ध एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर इलाके में आए थे और इंटेलीजेंस मुख्यालय से 80 मीटर दूर से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) दागा था।
धमाका
सोमवार शाम को हुआ था इंटेलीजेंस मुख्यालय के बाहर धमाका
पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय के बाहर सोमवार शाम धमाका हुआ था। मुख्यालय पर एक RPG दागा गया था जिसकी वजह से ये धमाका हुआ।
धमाके से इमारत के शीशे टूट गए और एक दीवार को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत ये रही कि किसी व्यक्ति को मामले में चोट नहीं आई।
बता दें कि RPG कंधे पर रखकर चलाया जाने वाला एक एंटी-टैंक हथियार होता है, जिससे विस्फोटक भरे रॉकेट दागे जाते हैं।
आशंका
पुलिस प्रमुख ने जताई हमले में TNT इस्तेमाल किए जाने की आशंका
पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने आज मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हमले में ट्रिनिट्रोटोल्यूनि (TNT) इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जो एक बेहद ही विस्फोटक पदार्थ होता है।
उन्होंने जानकारी दी कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या की कोशिश), गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 16 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई है।
11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी
जांच में शामिल हुई NIA, रात को ही भेजी टीम
मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी शामिल हो गई है जो अक्सर आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करती है। NIA ने अपनी एक टीम कल रात ही इंटेलीजेंस मुख्यालय भेज दी थी और एक और टीम आज यहां पहुंच जाएगी।
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले- पंजाब के भाईचारे को खराब करने की साजिश
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले पर आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर पंजाब पुुलिस प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के भाईचारे को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी।
राजनीति
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
विपक्ष ने मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
विस्तृत जांच की मांग करते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हमले ने सुरक्षा में गंभीर चूक को उजागर किया है और यह पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है।
वहीं पंजाब के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह रंधावा ने धमाके की निंदा करते हुए कहा कि धमाका गहरी सांप्रदायिकता का संकेत है।