पंजाब: मोहाली स्थित पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय के बाहर धमाका, जांच जारी
क्या है खबर?
पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय के बाहर सोमवार शाम धमाका हुआ था।
एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि इमारत पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) दागा गया था, जिससे यह धमाका हुआ।
धमाके से इमारत के शीशे टूट गए और एक दीवार को भी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा किसी अन्य तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
इसके बाद पंजाब पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रिपोर्ट तलब की है।
जानकारी
हमले के बाद फरार हुए अज्ञात हमलावर
इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि अज्ञात लोगों ने मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ कुछ दूरी से RPG दागा था। जिस दिशा से यह फायर किया गया, उस तरफ से एक आती देखी गई थी। RPG दागने के बाद हमलावर फरार हो गए।
जानकारी के लिए बता दें कि RPG कंधे पर रखकर चलाया जाने वाला एक एंटी-टैंक हथियार होता है, जिससे विस्फोटक भरे रॉकेट दागे जाते हैं।
जानकारी
चीन में बने हथियार का किया गया इस्तेमाल- अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि धमाके की जगह से मिले हथियार पर लिखे नंबरों से पता चलता है कि यह चीन में निर्मित है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमलावरों ने इमारत से करीब 80 मीटर की दूरी से यह हमला किया था।
धमाके की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, चंडीगढ़ से क्विक रिएक्शन टीम, बम निष्क्रिय दस्ता और फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ट्विटर पोस्ट
कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
पंजाब: पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के बाहर धमाका होने के बाद मोहाली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। pic.twitter.com/yjUElYd9Cz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय
इमारत में है कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दफ्तर
पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय की जिस इमारत पर यह हमला किया गया, वहां कई वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर है।
यह इमारत घने बसे रिहायशी इलाके के बीच में मौजूद है और इसके थोड़ा आगे महाराजा रंजीत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रीपेटरी एकेडमी है। इसके पीछे एक स्कूल और पास में अस्पताल स्थित है।
धमाके के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और इमारत की तरफ किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
बयान
पुलिस ने क्या कहा?
मोहाली पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सेक्टर 77 स्थित पंजाब पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय पर शाम करीब 7.45 बजे एक छोटा धमाका हुआ था। इसमें किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पंजाब सरकार ने इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वो इसकी जांच कर रही है।
प्रतिक्रिया
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर लिखा कि पुलिस इस धमाके की जांच कर रही है। जिसने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने 10 बजे अपने आवास पर पंजाब पुलिस प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें अधिकारियों से अब तक की कार्रवाई से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।
विपक्षी पार्टियों ने भी धमाके की निंदा करते हुए सरकार के उचित कदम उठाने की मांग की है।
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी
मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी। https://t.co/h6x3I5iSe4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2022