
लाल किले पर हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज
क्या है खबर?
किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के खिलाफ FIR दर्ज की है और उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
NDTV के सूत्रों के अनुसार, सिद्धू पर लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इसी FIR में उनके अलावा लक्खा सिधाना का नाम भी दर्ज किया गया है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन में कल ट्रैक्टर परेड के दौरान अचानक से हिंसा हो गई थी और किसानों का एक धड़ा तय रास्ते से हटकर ITO होते हुए लाल किले पहुंच गया।
इस दौरान उनकी ITO और लाल किले समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस के साथ जबरदस्त भिडंत हुई और उन्होंने कई बसों और वाहनों को निशाना बनाया। कुछ किसानों ने लाल किले पर सिख धर्म का झंडा भी फहराया।
आरोप-प्रत्यारोप
किसान संगठन दीप सिद्धू पर मढ़ रहे हैं हिंसा का दोष
मामले में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के समूह के किसानों पर लाल किले पर जाकर हंगामा करने और सिख धर्म का झंडा फहराने का आरोप लग रहा है और ट्रैक्टर परेड बुलाने वाले किसान संयुक्त मोर्चा ने केंद्र सरकार पर दीप सिद्धू और किसान मजदूर संघर्ष समिति के साथ मिलकर आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
किसान संगठनों ने सिद्धू को सरकार का आदमी बताते हुए उन्हें "गद्दार" तक कहा है।
आरोप
भाजपा के करीबी रहे हैं दीप सिद्धू, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ हैं तस्वीरें
गौरतलब है कि दीप सिद्धू 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सनी देओल का प्रचार कर चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी तस्वीरें भी हैं।
इन्हीं चीजों के आधार पर किसान संगठन दीप सिद्धू को सरकार का आदमी बता रहे हैं और लाल किले का अपमान करने के लिए देशभर में उनके सामाजिक बहिष्कार का अनुरोध किया है।
किसान मोर्चा ने सिद्धू को अलगाववादी स्वभाव का भी बताया है।
सफाई
सिद्धू बोले- भाजपा का आदमी निशान साहिब का झंडा क्यों फहराएगा
मामले में अपनी सफाई देते हुए दीप सिद्धू ने उल्टा किसान संगठनों पर सवाल उठाए हैं।
अपने एक फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा, "अगर मुझे गद्दार कहा जा रहा है तो सभी किसान नेता गद्दार हैं। आप दावा करते हैं कि लाखों लोगों को मैंने उकसाया, आप किस तरह के नेता हैं? क्या RSS-भाजपा का आदमी निशान साहिब के झंडे को लाल किले पर फहराएगा? आप लाखों किसानों को गद्दार बता रहे हैं।"
कानूनी कार्रवाई
राकेश टिकैट और दर्शन पाल सिंह समेत कई किसानों के खिलाफ भी केस दर्ज
बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में दिल्ली के 300 से अधिक जवान घायल हुए हैं और उसने मामले में 22 FIR दर्ज की हैं। इन FIR में योगेंद्र यादव, राकेश टिकैट, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह समेत कई किसान नेताओं के नाम शामिल हैं।
दर्शन पाल को नोटिस भी मिल गया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि शर्तें तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न हो।