LOADING...
मध्य प्रदेश के DGP का चौंकाने वाला बयान, कहा- पुलिस अकेले नहीं रोक सकती बलात्कार
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने बलात्कार को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

मध्य प्रदेश के DGP का चौंकाने वाला बयान, कहा- पुलिस अकेले नहीं रोक सकती बलात्कार

Jun 29, 2025
03:53 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के लिए इंटरनेट, सेलफोन, शराब और गिरते नैतिक मूल्यों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पुलिस अकेले बलात्कार की घटनाओं को नहीं रोक सकती है। उन्होंने उज्जैन में एक संभागीय समीक्षा बैठक के बाद राज्य में बढ़ते मामलों के पीछे के कारण पूछने के सवाल पर यह हैरान करने वाला बयान दिया।

बयान

DGP ने क्या दिया बयान?

DGP मकवाना ने कहा, "बलात्कार को रोकना ऐसा काम नहीं है जो पुलिस अकेले कर सकती है। बलात्कार की घटनाओं के बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। मेरे विचार में इसका कारण इंटरनेट, मोबाइल फोन, अश्लील सामग्री की उपलब्धता, शराब और लोग मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी समय कहीं से भी जुड़ सकते हैं। इसी तरह समाज में नैतिक मूल्यों में भी तेजी से गिरावट आई है। ये सभी कारक इसमें योगदान दे रहे हैं।"

अश्लीलता

इंटरनेट के माध्यम से परोसी जा रही है अश्लीलता- DGP

DGP मकवाना ने कहा, "इंटरनेट के माध्यम से परोसी जा रही अश्लीलता युवाओं के दिमाग को विकृत कर रही है। निस्संदेह, यह ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण है। ऐसे में यह कहना कि यह पूरी तरह पुलिस की जिम्मेदारी है, उचित नहीं है।" उन्होंने कहा, "घरों में रोक-टोक खत्म हो गई है। पहले बच्चे शिक्षकों और माता-पिता की बात मानते थे। शर्म या सम्मान की भावना होती थी, लेकिन अब उनमें से कई सीमाएं गायब हो गई हैं।"