प्रधानमंत्री मोदी मार्च की शुरुआत में करेंगे पश्चिम बंगाल का दौरा, संदेशखाली की पीड़ितों से मिलेंगे
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में उठे राजनीतिक विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करेंगे। NDTV के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 1 और 2 मार्च को पश्चिम बंगाल में रहेंगे। इस दौरान वह आरामबाग और कृष्णानगर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा से जुड़े नेताओं ने बताया कि मोदी इसके अलावा 6 मार्च को उत्तर 24 परगना जिले में महिलाओं की एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मिल सकते हैं प्रधानमंत्री
भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर 24 परगना के बारासात में रैली के बाद संदेशखाली मामले की शिकायतकर्ता महिलाओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। मोदी के पीड़ितों से मुलाकात करने बाद इस विवाद के और अधिक गर्म होने और चर्चा में आने की संभावना है। पुलिस ने अभी तक मामले में फरार तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर गैंगरेप और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
क्या है संदेशखाली विवाद?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कथित राशन घोटाले को लेकर शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर कई अधिकारियों को घायल कर दिया। घटना के बाद से शेख फरार है। इसके कुछ दिन बाद स्थानीय महिलाओं ने शेख और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया, जिसमें भाजपा भी कूद गई। इसके बाद से इलाके में माहौल गर्म और तनावपूर्ण बना हुआ है।