ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री आज करेंगे घटनास्थल का दौरा, घायलों से करेंगे मुलाकात
ओडिशा में शुक्रवार देर शाम हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 238 हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही बालासोर में घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं। वे कटक में अस्पताल के दौरा कर हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस बैठक में रेस्क्यू ऑपरेशन, जांच और अन्य मामलों पर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि वे ओडिशा में हुए हादसे से व्यथित हैं।
घटनास्थल का दौरा करेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज घटनास्थल का दौरा करेंगी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ बचाव कामों में सहयोग के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं।' उन्होंने कल रात ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी फोन पर बात की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया।
नवीन पटनायक ने भी किया घटनास्थल का दौरा
आज सुबह पटनायक ने भी घटनास्थल का दौरा किया। वे घायलों का हाल-चाल जानने के लिए बालेश्वर जिला मुख्य चिकित्सालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से बातचीत कर डॉक्टरों को उचित इलाज का आदेश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों और बचाव दल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "मैं रेस्क्यू टीमों, स्थानीय लोगों और अन्य लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने लोगों को मलबे से निकलने के लिए रात भर काम किया।"
धर्मेंद्र प्रधान ने की घायलों से मुलाकात
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी आज सुबह ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बता दें कि वे कोलकाता के दौरे पर थे, लेकिन हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने दौरा अधूरा छोड़कर बालासोर लौटने का फैसला लिया। आंध्र प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का एक डेलिगेशन दुर्घटनास्थल पर भेजने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस बात की जानकारी दी है।
कैसे हुआ हादसा
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले पटरी से उतर कर पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके कुछ डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए। कुछ मिनट बाद ही इस ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरू एक्सप्रेस आ रही थी, जो इन बोगियों से जा टकराई। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 238 हो गया है और 900 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।