LOADING...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात का करेंगे दौरा, सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का काम देखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात का करेंगे दौरा, सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का काम देखेंगे

लेखन गजेंद्र
Nov 14, 2025
12:28 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 15 नवंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरत जाएंगे, जहां निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का कामकाज देखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे सूरत पहुंचेंगे, जहां मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बता दें कि बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना में शामिल है, जिसका काफी काम पूरा हो चुका है।

परियोजना

कितना काम हुआ पूरा?

बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई-अहमदाबाद तक लगभग 508 किलोमीटर लंबा है, जिसमें गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर शामिल है। परियोजना में 465 किलोमीटर (85 प्रतिशत) पुलों पर आधारित है। अब तक, 326 किलोमीटर पुलों का काम पूरा हो चुका है। साथ ही 25 में 17 नदी पुलों का निर्माण हो चुका है। करीब 47 किलोमीटर लंबा सूरत-बिलिमोरा खंड निर्माण अंतिम चरण में है, जहां सिविल कार्य और ट्रैक का काम पूरा है।

योजना

मुंबई से अहमदाबाद की दूरी 2 घंटे कम होगी

बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई को जोड़ेगा। ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को लगभग 2 घंटे तक कम कर देगी। सूरत स्टेशन का डिजाइन विश्व प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है, जो इसकी भव्यता और कार्यक्षमता दोनों को दर्शाता है। स्टेशन में विशाल प्रतीक्षालय, शौचालय और खुदरा दुकानें हैं। यह सूरत मेट्रो, सिटी बसों और रेलवे नेटवर्क के साथ निर्बाध मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी देगा।