Page Loader
दुश्मनों ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया (फाइल तस्वीर)

दुश्मनों ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बनता है तो नतीजा क्या होता है- प्रधानमंत्री मोदी

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
May 22, 2025
12:46 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया और भारतीय सेनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "22 तारीख के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में किया और आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो क्या नतीजा होता है।"

बयान

पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आतंकियों ने हमला किया तो भारत सरकार ने देश की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। इसके बाद तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक बार फिर अपनी तीन बातों को दोहराया कि अब परमाणु हमले की धमकी नहीं चलेगी और ऐसे किसी भी हमले को युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगा और भारत अपनी तरह से जवाब देगा।

बयान 

पाकिस्तान का रहीम यार एयरबेस ICU में है- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से सेना के शौर्य की प्रशंसा की और पाकिस्तान पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा, "मैं नाल एयरबेस पर गया था, जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाया था, लेकिन रत्ती भर भी नुकसान नहीं हुआ, वहीं सीमापार कुछ दूर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस पता नहीं कब खुलेगा, ICU में पड़ा है। सेना के प्रहार ने एयरबेस को तहस-नहस कर दिया।"

बयान 

"मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता है। बार-बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है" उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान एक बात भूल गया, मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है...मोदी का दिमाग ठंडा है ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

उद्घाटन 

 प्रधानमंत्री मोदी ने किया देशनोक स्टेशन का उद्घाटन

अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन भी किया। इस योजना के तहत पूरे भारत में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री मोदी यहां ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला भी रखी और कई रेल लाइन के विद्युतीकरण और राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की लोक कल्याणकारी परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं।