Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान, दोनों देशों में हुए कई समझौते
प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान, दोनों देशों में हुए कई समझौते

लेखन आबिद खान
Jul 09, 2025
07:08 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के 5वें और आखिरी चरण में नामीबिया पहुंच गए हैं। विंडहोक हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का नामीबिया के पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यहां दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। दोनों देशों ने कई समझौता ज्ञापन (MoU) का आदान-प्रदान भी किया।

समझौते

4 अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

भारत और नामीबिया के बीच स्वास्थ्य, चिकित्सा, जैव ईंधन और आपदा प्रतिरोधी सहित कई क्षेत्रों में 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के बीच हुई बातचीत के बाद जानकारी दी गई। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'डिजिटल प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर हमारी चर्चा में प्रमुखता से चर्चा हुई।'

सम्मान

प्रधानमंत्री को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला

प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया गया। यह प्रधानमंत्री को मिला 8 दिनों में चौथा और अब तक का 27वां वैश्विक सम्मान है। इस दौरान राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने कहा, "मुझे भारत के प्रधानमंत्री को सम्मान प्रदान करने का सम्मान प्राप्त हुआ है, जिन्होंने नामीबिया और विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास और शांति एवं न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"

चीता

'प्रोजेक्ट चीता' के लिए प्रधानमंत्री ने नामीबिया को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की। प्रोजेक्ट चीता में नामीबिया की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।" नामीबिया में भारतीय समुदाय से मिलने पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'नामीबिया में भारतीय समुदाय भारत-नामीबिया की घनिष्ठ मित्रता को लेकर बेहद आशावादी है। विंडहोक में हुए विशेष स्वागत में यह झलकता है। मुझे अपने प्रवासी समुदाय पर बेहद गर्व है।'

दौरा

27 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला नामीबिया दौरा

प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के नामीबिया दौरे पर हैं। इससे पहले वे 2 जुलाई से घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील का दौरा कर चुके हैं। ब्राजील में प्रधानमंत्री ने BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। ये 27 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नामीबिया यात्रा है। इससे पहले 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे। अब तक 3 भारतीय प्रधानमंत्री नामीबिया जा चुके हैं।