LOADING...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंचे, हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंच गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंचे, हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने किया स्वागत

लेखन आबिद खान
Jul 25, 2025
11:42 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की यात्रा के बाद आज मालदीव पहुंच गए हैं। राजधानी माले में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मालदीव के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और आंतरिक सुरक्षा मंत्री भी मौजूद रहे। मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली मालदीव यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

दौरा

कैसा होगा प्रधानमंत्री का मालदीव दौरा?

प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय मालदीव दौरे पर हैं। इस दौरान वे राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। वे मालदीव में भारत द्वारा समर्थित कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। 26 जुलाई को वे मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की ये यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव देखा जा रहा है।

भारतीय समुदाय

प्रधानमंत्री के दौरे से भारतीय समुदाय उत्साहित

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मालदीव का भारतीय समुदाय बेहद उत्साहित हैं। एक भारतीय समुदाय के व्यक्ति ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी आज यहां आ रहे हैं और हम उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। मैं यहां बीते 24 वर्षों से रह रहा हूं। मेरे लिए मालदीव दूसरे घर की तरह है।" एक अन्य शख्स ने कहा, "हमें गर्व है कि हमारे पास एक महान नेता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर और भारत में हो रहे विकास पर गर्व है।"

ट्विटर पोस्ट

मालदीव में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत

बयान

प्रधानमंत्री ने कहा- राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ बैठक का इंतजार कर रहा

मालदीव यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह वर्ष हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है। मैं व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

तनाव

मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद संबंधों में तनाव

मुइज्जू चीन समर्थक माने जाते हैं और उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत-मालदीव संबंधों में तनाव आया है। मुइज्जू ने चुनाव प्रचार में 'इंडिया आउट' का नारा दिया था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मालदीव से भारतीय सेना को हटा दिया था और सबसे पहले चीन की यात्रा की थी। उसके बाद उनके मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर भी विवादित टिप्पणियां की थी, जिस पर खूब विवाद हुआ था।