LOADING...
दिल्ली में घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन-इथियोपिया और ओमान की उड़ान में देरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान कोहरे की वजह से प्रभावित

दिल्ली में घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री मोदी की जॉर्डन-इथियोपिया और ओमान की उड़ान में देरी

लेखन गजेंद्र
Dec 15, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान प्रभावित हुई है। उन्होंने सुबह साढ़े 8:30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की 3 देशों की यात्रा के लिए रवाना होना था, लेकिन कम दृश्यता के कारण उड़ान में देरी हुई। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार तड़के घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई, जबकि कई इलाकों में सिज्ञफ 50 मीटर रही।

अलर्ट

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से कहा गया कि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन में व्यवधान आ सकता है। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

चेतावनी

एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी

घने कोहरे की वजह से दिल्ली से कई उड़ानों में मामूली देरी हुई है। इंडिगो और एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है। एयरलाइंस ने कहा कि मौसम की स्थिति के अनुसार परिचालन में बदलाव के चलते कुछ उड़ानों में मामूली देरी हो सकती है। एयरलाइंस ने यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय देने की सलाह दी है, क्योंकि सड़क यातायात भी धीमा हो सकता है।

Advertisement

जानकारी

सबसे पहले जॉर्डन जाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले जॉर्डन के अम्मान जाएंगे, उसके बाद इथियोपिया के अदीस अबाबा और अंत में ओमान के मस्कट जाएंगे। इस दौरान वह हर देश में नेताओं से मिलेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे ताकि राजनयिक और द्विपक्षीय संबंध मजबूत हों।

Advertisement