प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला फिजी और पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को फिजी और पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। प्रधानमंत्री मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए 'द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' और 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू' से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से कहा गया है कि यह भारत के लिए बड़ा सम्मान है और प्रधानमंत्री को ये सम्मान मिलना उनकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
FIPIC शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को मिला सम्मान
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं। इसी मौके पर उन्हें दोनों सम्मानों से सम्मानित किया गया। इससे पहले रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति ने भी प्रधानमंत्री मोदी को 'एबकल अवॉर्ड' से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री ने पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर को एबकल सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया है, जिसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है।
प्रधानमंत्री मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी कहा- सम्मान भारत और फिजी के बीच मजबूत संबंधों की पहचान
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' प्रदान करने के लिए फिजी की जनता और सरकार का आभारी हूं। मैं यह सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री राबुका को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान भारत और फिजी के बीच मजबूत संबंधों की पहचान है।' PMO की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री को यह सम्मान मिलना देश के लिए बड़े गर्व का विषय है।
बिल क्लिंटन को मिला था पापुआ न्यू गिनी का नागरिक सम्मान
पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार बहुत कम लोगों को दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी को FIPIC का वैश्विक नेतृत्व करने के लिए यह सम्मान मिला है। इससे पहले यह सम्मान अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को दिया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। उन्हें साल 2016 में सऊदी अरब ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'किंग अब्दुलअजीज सैश' से सम्मानित किया था। इसी साल प्रधानमंत्री को अफगानिस्तान ने भी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार' से सम्मानित किया था, जबकि साल 2018 में उन्हें फिलिस्तीन ने भी 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' पुरस्कार से सम्मानित किया था।
इन देशों से भी मिल चुका है सम्मान
साल 2019 में संयुक्त अरब अमीरात ने प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑर्डर ऑफ जायद' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी साल रूस ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' अवार्ड से नवाजा था। 2019 में उन्हें मालदीव ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' और बहरीन ने 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया था, जबकि 2020 में अमेरिका ने उन्हें 'लीजन ऑफ मेरिट' और 2021 में भूटान ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था।
FIPIC का तीसरा शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी FIPIC के तीसरे शिखर सम्मेलन की पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ सह-अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने मारापे से कहा कि वह भारत को एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देख सकते हैं और भारत सदस्य देशों की हरंसभव सहायता करने के लिए तैयार है। FIPIC की शुरूआत 2014 में मोदी की फिजी यात्रा के दौरान हुई थी और इस शिखर सम्मेलन में 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं।