प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से अभी राम मंदिर नहीं जाने को कहा, जानें कारण
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में अपने सभी सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या के राम मंदिर जाने से मना किया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारी भीड़ और विशिष्ट लोगों के जाने के कारण जनता को असुविधा हो रही है।
उन्होंने सुझाव दिया कि इस असुविधा को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या की यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
सलाह
भारी संख्या में राम मंदिर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। मंगलवार को करीब 5 लाख राम भक्त अयोध्या पहुंचे थे, जिनमें 2 लाख को भीड़ के कारण मंदिर में प्रवेश नहीं मिल सका।
भीड़ को देखते हुए मंदिर में कुछ समय के लिए प्रवेश रोक दिया गया है।
यहां 8,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और सशस्त्र सुरक्षा बल (SSB) को तैनात किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
मंदिर में कुछ इस तरह दिखी भीड़
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। pic.twitter.com/lPixhyDg5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024