BRICS सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी- हम युद्ध नहीं, कूटनीति और संवाद के समर्थक हैं
रूस के कजान में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संवाद और कूटनीति से विवाद का हल निकालने का समर्थन किया। प्रधानमंत्री मोदी बोले, "हम युद्ध का नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। जिस तरह हमने सामूहिक रूप से कोविड जैसी चुनौतियों पर काबू पाया, उसी तरह हम अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर पैदा करने में सक्षम हैं।"
आगे क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
शिखर सम्मेलन में 'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना' विषय पर मोदी बोले, "आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण से निपटने के लिए हमें दृढ़ संकल्प और एकता से काम करना चाहिए। ऐसे गंभीर मुद्दों पर दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं। हमें अपने युवाओं में कट्टरपंथ को रोकने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने चाहिए। हमें संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन के लंबित मुद्दे पर मिलकर काम करने की जरूरत है।"
साइबर सुरक्षा की चुनौतियों पर मोदी ने क्या कहा?
कृत्रिम बुद्धिमता (AI) पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "प्रौद्योगिकी के इस युग में साइबर सुरक्षा, डीपफेक और गलत सूचना जैसी नई चुनौतियां सामने हैं। इस संदर्भ में BRICS से काफी उम्मीदें हैं। देशों को साइबर सुरक्षा और सुरक्षित कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए वैश्विक नियमन की दिशा में काम करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, बहुपक्षीय विकास बैंकों और विश्व व्यापार संगठन जैसी वैश्विक संस्थाओं में सुधार के लिए तेजी से आगे बढ़ना होगा।"