
प्रधानमंत्री मोदी 29-30 मई को उत्तर प्रदेश-बिहार समेत 4 राज्यों का करेंगे दौरा, क्या है खास?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वे इन राज्यों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
उनके दौरे की शुरुआत 29 की सुबह सिक्किम से होगी। इसी दिन वे दोपहर में पश्चिम बंगाल और शाम में बिहार पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 30 मई की सुबह वे बिहार में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और इसके बाद उत्तर प्रदेश जाएंगे।
सिक्किम
कैसा रहेगा प्रधानमंत्री का सिक्कम दौरा?
29 मई की सुबह प्रधानमंत्री सिक्किम के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उद्घाटन करेंगे।
इनमें नमची जिले में 750 करोड़ रुपए की लागत वाला 500 बिस्तरों का अस्पताल, गंगटोक जिले में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना शामिल है।
प्रधानमंत्री राज्य के 50 साल पूरे होने पर सिक्के और डाक टिकट भी जारी करेंगे।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल को किन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात?
सिक्किम के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल जाएंगे। यहां वह दोपहर में अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
इस परियोजना की लागत 1,000 करोड़ से भी ज्यादा है और इसका उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) उपलब्ध कराना है।
इसके अलावा ये 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को गैस आपूर्ति और 19 स्टेशनों के माध्यम से वाहनों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) उपलब्ध कराएगा।
बिहार
बिहार को भी मिलेगी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री 29 मई की शाम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
वे 1,410 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे।
अगले दिन यानी 30 मई को वे काराकाट में 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
वे औरंगाबाद में 29,930 करोड़ रुपए की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में किन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री
30 मई को प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के कानपुर में लगभग 20,900 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
इनमें कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज स्टेशन से कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन खंड का उद्घाटन शामिल हैं। वे 8,300 करोड़ रुपए लागत वाली 660 मेगावाट की पनकी थर्मल पावर एक्सटेंशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 28 में 220 किलोवाट सबस्टेशन की आधारशिला रखेंगे।