LOADING...
प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया; ये पहला पूर्ण डिजिटल हवाई अड्डा, जानें खासियत 
प्रधानमंत्री मोदी ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया; ये पहला पूर्ण डिजिटल हवाई अड्डा, जानें खासियत 

लेखन आबिद खान
Oct 08, 2025
05:11 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। उन्होंने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) और मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन किया। इसी के साथ मुंबई लंदन, न्यूयॉर्क जैसे उन शहरों की सूची में शामिल हो गया है, जहां जहां एक से ज्यादा हवाई अड्डे हैं। इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे से दिसंबर तक विमान उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं। आइए इस हवाई अड्डे की खासियत जानते हैं।

बयान

प्रधानमंत्री ने कहा- सरकार का लक्ष्य भारत को वैश्विक विमानन केंद्र बनाना

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य इस दशक के अंत तक भारत को वैश्विक विमानन रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) केंद्र बनाना है। हवाई अड्डे की कमल के आकार की संरचना हमारी विरासत और संस्कृति को दर्शाती है। इससे अन्य देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक बाजार तक पहुंच बढ़ेगी। उड़ान योजना के कारण पिछले दशक में पहली बार लाखों लोगों ने हवाई जहाज में उड़ान भरी और अपने सपने पूरे किए।"

हवाई अड्डा

19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना है हवाई अड्डा

NMIA को 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री आज इसके पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसमें एक टर्मिनल और एक रनवे बनाया गया है, जो सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है। ये भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है। हवाई अड्डे का नाम किसान नेता डीबी पाटील के नाम पर रखा गया है।

Advertisement

कमल

कमल के फूल जैसी है डिजाइन

इस हवाई अड्डे के टर्मिनल को भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की तरह डिजाइन किया गया है। 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में में बन रहे इस हवाई अड्डे पर कुल 4 टर्मिनल बनाए जाने हैं, जो सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सेवाएं देंगे और 32.5 लाख मीट्रिक टन कार्गो ले जा सकेंगे। 2032 तक इसका घरेलू कार्गो टर्मिनल 3.60 लाख वर्ग फुट और अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल 2.55 लाख वर्ग फुट में फैला होगा।

Advertisement

ऊर्जा

आधुनिक तकनीकों के साथ पर्यावरण का भी ख्याल

NMIA एक हरित हवाई अड्डा है, जहां 37 मेगावाट हरित ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। यहां चलने वाले सभी वाहन या तो इलेक्ट्रिक होंगे या वैकल्पिक ईंधन और टिकाऊ विमानन ईंधन से चलेंगे, जिसका बड़े पैमाने पर विकास किया जा रहा है। यहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) स्टोरेज और पेसिव कूलिंग जैसी प्रणालियां भी होंगी। इस हवाई अड्डे को मशहूर कंपनी जाहा हदीद आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है।

खासियत

ये देश का पहला पूर्णत: डिजिटल हवाई अड्डा

NMIA भारत का पहला पूर्णतः डिजिटल हवाई अड्डा होगा। यानी इसमें वाहन पार्किंग स्लॉट की पूर्व-बुकिंग, ऑनलाइन सामान छोड़ने और आव्रजन सेवाएं शामिल होंगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत ऑटेमेटेड पीपुल मूवर (APM) पारगमन प्रणाली है, जो सुचारू अंतर-टर्मिनल स्थानांतरण के लिए सभी 4 यात्री टर्मिनलों को जोड़ेगी। इसमें यात्रियों के लिए कई नई और स्मार्ट सुविधाएं जैसे डिजियात्रा प्रणाली, सेल्फ बैगेज ड्रॉप मशीनें, ऑटोमेटिक लगेज सिस्टम और एयरपोर्ट के अंदर मिनी मेट्रो जैसी सुविधाएं होंगी।

मेट्रो

मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन का भी हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2B का भी उद्घाटन किया। इसकी लागत करीब 12,200 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी ने 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) को भी देश को समर्पित किया। यह मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो है। कफ परेड से आरे JVLR तक 33.5 किलोमीटर लंबी लाइन-3 में कुल 27 स्टेशन होंगे। रोजाना करीब 13 लाख यात्रियों को इससे फायदा मिलेगा।

Advertisement