
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली। मोदी ने एक्स पर लिखा, 'उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है।'
मदद
लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी से बात की थी। उन्होंने बताया था कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की निकटतम 3 टीमों और NDRF की 4 टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है। राज्य की ओर से आपातकालीन हेल्पलाइन भी जारी किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
हेल्पलाइन जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला एवं राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 5, 2025
📍 जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, हरिद्वार:
📞 01374-222722, 7310913129, 7500737269
📞 टोल-फ्री: 1077 | ERSS: 112
📍 राज्य आपातकालीन संचालन… pic.twitter.com/v8kztC9En7
आपदा
प्राकृतिक आपदा में 4 की मौत
गंगोत्री धाम के पास धराली गांव में दोपहर बाद अचानक बादल फटने की घटना हुई है, जिसके मलबे की चपेट में आकर 20 से अधिक घर, होम स्टे और होटल तबाह गए हैं। प्राकृतिक आपदा में 4 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है। कई लोग मलबे में दबे हैं। बताया जा रहा है कि बादल खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में कहीं फटा है, जिसका कहर नीचे गांव तक दिखा है।