LOADING...
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से बाढ़; 4 की मौत, सैन्यकर्मी समेत 50 से अधिक लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बाढ़ आई (तस्वीर: एक्स/@mayankcdp)

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से बाढ़; 4 की मौत, सैन्यकर्मी समेत 50 से अधिक लापता

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
02:53 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह भयानक प्राकृतिक आपदा आई है। यहां के धराली गांव में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई घर नष्ट हो गए। जिला प्रशासन के मुताबिक, 50 से अधिक लोग लापता हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। कई लोग मलबे में दब गए हैं। सेना के जवान भी गायब हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है। प्रभावित इलाका गंगोत्री धाम के पास हैं।

आपता

20 से अधिक घर और होटल बाढ़ की चपेट में आए

वीडियो में लोग पहाड़ से चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं और कुछ लोग आपदा वाले इलाके में अपनों के लिए फिक्रमंद हैं। बताया जा रहा है कि बादल खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में कहीं फटा है, जिसका कहर नीचे गांव तक दिखा है। बाढ़ की चपेट में आने से 20 से अधिक घर और होटल बह गए हैं। धाराली बाजार भी नष्ट हो गया है। कुछ लोगों ने आपदा की आशंका से पहले ही इलाका छोड़ दिया था।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

लापता

सेना के 10 जवान लापता

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8 से 10 सैन्य जवानों के लापता होने की सूचना है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं। ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने बताया कि 150 से अधिक जवान मौके पर तैनात हैं। वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी मदद को पहुंचे हैं।

बयान

आंध्र प्रदेश में हैं मुख्यमंत्री धामी

घटना के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "मुझे उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना की जानकारी मिली है। हम लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन, भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल NDRF, SDRF के अधिकारी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं।

सहायता

अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से बात की

घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से बात की। शाह ने एक्स पर लिखा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की निकटतम 3 टीमों को भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हैं, जो शीघ्र बचाव कार्य में लगेंगी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि आपातकालीन नियंत्रण केंद्र से हालात की निगरानी की जा रही है। सभी संबंधित एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

ट्विटर पोस्ट

मुख्यमंत्री धामी का बयान