Page Loader
नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री को राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र जल भेंट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद को पवित्र जल भेंट किया (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री को राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र जल भेंट किया

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2025
09:59 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच गए। राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में हवाई अड्डे पर उतरते ही उनका स्वागत प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर और सांसदों ने किया। इस दौरान हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय के लोग भी तिरंगा झंडा लेकर खड़े रहे। मोदी के स्वागत में भोजपुरी चौताल का आयोजन किया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने एक सामुदायिक सभा को संबोधित किया।

भेंट

प्रधानमंत्री को भेंट किया श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनकी समकक्ष कमला प्रसाद ने रात्रिभोज का आयोजन किया था। इस दौरान मोदी ने उनको अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के पवित्र जल के साथ-साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जल भी भेंट किया। मोदी ने एक्स पर लिखा कि यह भेंट भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक है। मोदी को रात्रिभोज सोहारी पत्ते पर परोसा गया, जो यहां के लिए खास है।

ट्विटर पोस्ट

मोदी को सोहारी के पत्ते में भोजन परोसा गया

बयान

मोदी ने कमला प्रसाद को बिहार की बेटी कहा

मोदी ने भारतीय समुदाय से बात करते हुए प्रधानमंत्री कमला प्रसाद को 'बिहार की बेटी' कहा। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व बक्सर से थे। मोदी ने कहा, "हम सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े हैं, हम अपनेपन से जुड़े हैं। भारत आपकी ओर देखता है और आपका स्वागत करता है। प्रधानमंत्री कमला के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। वह भी उस जगह का दौरा कर चुकी हैं। लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।"

संबोधन

त्रिनिदाद और टोबैगो का श्रीराम से जुड़ाव

प्रधानमंत्री मोदी ने समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, "हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं। मैं भी ऐसी भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। सरयूजी और पवित्र संगम का ये जल आस्था का अमृत है। ये वो प्रवाहमान धारा है, जो हमारे मूल्यों-संस्कारों को हमेशा जीवंत रखती है।

ट्विटर पोस्ट

भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति देखते मोदी