
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात, यूक्रेन ने किया था अनुरोध
क्या है खबर?
अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की की यह मुलाकात मोदी के यूक्रेन जाने के लगभग एक महीने बाद दोबारा हुई है। यह बैठक यूक्रेन के अनुरोध पर आयोजित की गई थी।
इस दौरान मोदी और जेलेंस्की ने गले लगकर एक दूसरे का स्वागत किया। द्विपक्षीय वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।
बयान
शांति पर रहा जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा, 'न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने मेरी यूक्रेन यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया।'
विदेश मंत्रालय ने बताया कि जेलेंस्की ने यूक्रेन में संघर्ष शांति प्रयासों के लिए मोदी को धन्यवाद दिया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोलोडिमीर जेलेंस्की का गले लगकर स्वागत किया
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, in New York, US
— ANI (@ANI) September 23, 2024
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/z7mUwxZpvy
बातचीत
पिछले महीने 7 घंटे के लिए यूक्रेन गए थे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी पिछले महीने 2 दिवसीय पोलैंड और 7 घंटे की यूक्रेन यात्रा पर गए थे। इसी के साथ मोदी यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।
इस दौरान 4 समझौते हुए थे, जिसमें पहला समझौता मानवीय मदद को लेकर किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने, कृषि और विज्ञान में सहयोग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना शामिल था।
यूक्रेन में मोदी ने भारत को शांति का पक्षधर बताया था।