प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, क्या हुई चर्चा?
क्या है खबर?
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि उन्हें ट्रंप के साथ दोबारा काम करने का अवसर मिला।
दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।
ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों की ये पहली मुलाकात है।
बयान
मोदी बोले- हमारे मिलने का मतलब एक और एक ग्यारह
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा। ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है। हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 है जो मानवता के लिए मिलकर काम करेगा।"
ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं। भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे।" .
ट्रंप का बयान
मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने क्या-क्या कहा?
ट्रंप ने कहा, "भारत हमारा तेल और गैस खरीदने जा रहे है। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है। उन्हें इसकी जरूरत है और हमारे पास यह है। इस वर्ष अरबों डॉलर के साथ अधिक रक्षा बिक्री शुरू हो रही है। क्वाड और हिंद-प्रशांत को मजबूत किया जाएगा। मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।"
टैरिफ
ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया
ट्रंप ने भारत समेत सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यानी अमेरिका सभी देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जितना वे लगाते हैं।
ट्रंप ने कहा, "भारत टैरिफ के मामले में सबसे ऊपर है। कुछ छोटे देश हैं, जो इससे भी ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, लेकिन भारत का टैरिफ अधिक है। हार्ले डेविडसन भारत में अपनी बाइक नहीं बेच पा रहा था, क्योंकि भारत में टैक्स बहुत अधिक था और हार्ले को निर्माण बंद करना पड़ा।"
मुलाकात
एलन मस्क, विवेक रामास्वामी से भी मिले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक वाल्ट्ज, टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्योगपति विवेक रामास्वामी से द्विपक्षीय बातचीत की।
पिछले साल मस्क ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी। भारत में टेस्ला के प्रवेश के लिहाज से मस्क-मोदी की मुलाकात अहम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री ट्रंप और उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं
Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.’ pic.twitter.com/7xNEqnxERZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
पहली बैठक
तुलसी गबार्ड के साथ बैठक कर चुके हैं प्रधानमंत्री
अमेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली औपचारिक बैठक राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद, साइबर सिक्योरिटी और कई मुद्दों पर चर्चा की।
तुलसी के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, 'भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।'
बता दें कि 11 फरवरी को ही अमेरिकी सीनेट ने तुलसीकी नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की है।