
BRICS शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना, चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की अटकलें
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए।
वह 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं।
2019 के बाद पहली बार BRICS देशों, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका, के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे।
पिछले 3 सालों से कोरोना महामारी के कारण BRICS की बैठकें वर्चुअली आयोजित हो रही थीं।
रवाना
यात्रा पर रवाना होने से पहले क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने आज दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर रवाना होने से पहले आधिकारिक बयान में कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं।"
25 अगस्त
ग्रीस यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
अपनी ग्रीस यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं 25 अगस्त को ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के न्योते पर एथेंस की यात्रा करूंगा। इस प्राचीन देश की यह मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान प्राप्त हुआ है।"
उन्होंने कहा, "मैं ग्रीस यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों में एक नए अध्याय के शुरू होने की आशा करता हूं।"
शी जिंगपिंग
क्या यात्रा के दौरान चीन के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक?
प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में विदेश मंत्रालय ने कुछ स्पष्ट नहीं बोला है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अभी भी तैयार किया जा रहा है।
अगर BRICS के सम्मेलन में मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होती है तो ये 2020 में लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद खराब हुए दोनों देशों के संबंधों में एक नया मोड होगा।
मुलाकात
पिछले साल भी हुई थी प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात
इससे पहले पिछले साल नवंबर में बाली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय संबंध सुधारने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी।
हाल में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था।
चीन ने इस खुलासे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मुलाकात की पुष्टि कर दी थी।