अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योग समारोह का किया नेतृत्व
हर साल दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के शानदार मैसूर पैलेस में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की शुरुआत करते हुए कहा कि योग जीवन का हिस्सा नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है। इस समारोह में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, वक्रासन, मकरासन, सेतुबंधासन, शलभासन और अन्य 19 योगासनों का अभ्यास शामिल था, जो कि 45 मिनट के अंदर किए गए।
योग का अभ्यास करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
योग व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए है- प्रधानमंत्री
COVID-19 वैश्विक महामारी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग दिवस अब एक वैश्विक पर्व बन गया है और यह किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए है। इसलिए इस बार के योग उत्सव की थीम 'मनावता के लिए योग' रखी गई है। उन्होंने आगे कि कुछ सालों तक योग घरों और आध्यात्मिक केंद्रों तक सीमित था, लेकिन अब यह विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गया है।
आजादी के पर्व के समय मनाया जा रहा है योग दिवस- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में इस बार योग दिवस ऐसे समय पर मना रहे हैं, जब देश आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्रालय ने देशभर के 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर एक साथ योग प्रदर्शन करने की योजना बनाई है ताकि वैश्विक स्तर पर देश की ब्रांडिंग हो सके और लोगों का ध्यान इन महत्वपूर्ण स्थलों की और भी आकर्षित किया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहीं ये अन्य बड़ी बातें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के समारोह क दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं। दुनिया के लोगों के लिए योग आज केवल 'पार्ट ऑफ लाइफ' नहीं, बल्कि योग अब 'वे ऑफ लाइफ' बन रहा है। हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, लेकिन कुछ मिनट का ध्यान आराम देता है और हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ा देता है, इसलिए इसे अपने रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं।"
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कैसे हुई?
प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया और महज तीन महीने के अंदर यानी 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इसके बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया गया था।