प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ में पहुंचे, संगम में लगाई डुबकी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ के बीच आज प्रयागराज दौरे पर हैं। यहां वे नाव में सवार होकर अरैल के VIP घाट से संगम पहुंचे और स्नान किया। संगम पर ही उन्होंने गंगा पूजन भी किया।
उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुछ साधु-संत भी हैं।
महाकुंभ शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला प्रयागराज दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल पहले संगम स्नान किया था।
गंगा
प्रधानमंत्री ने गंगा को चुनरी अर्पित की
प्रधानमंत्री ने संगम में स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान किया और मां गंगा का पूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने गंगा को साड़ी समर्पित की, दूध चढ़ाया और आरती की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भगवा रंग के वस्त्र पहने थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई मालाएं थीं। स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्रोच्चार करते हुए सूर्य की पूजा की।
ट्विटर पोस्ट
नाव में सवार होकर संगम पहुंचे प्रधानमंत्री
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: ANI/DD)
#KumbhOfTogetherness #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/kALv40XiAH
श्रद्धालु
प्रधानमंत्री की यात्रा से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं
प्रधानमंत्री की यात्रा का मार्ग इस तरह से बनाया गया था कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो। संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी तरह का डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहा। केवल थोड़ी देर के लिए VIP घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया गया।
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे और वहां से नाव से मेला क्षेत्र आए।
सुरक्षा
प्रयागराज में बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रयागराज समेत महाकुंभ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले डॉग स्क्वॉड और एंटी-सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर तलाशी ली।
प्रधानमंत्री जहां-जहां जाएंगे, उस इलाके को NSG ने अपने कब्जे में ले लिया है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है। पुलिस, PAC और RAF जवानों की तैनाती की गई है।
गंगा घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्नान
अब तक 38 करोड़ लोग कर चुके स्नान
महाकुंभ में अब तक 38.29 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। आज यानी 5 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 47.30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। आज ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंची हैं।
अब तक गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले प्रयागराज में हुए अर्धकुंभ में भी आस्था की डुबकी लगाई थी।