प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले थैले खरीदने के लिए 5 राज्यों में खर्च होंगे 15 करोड़
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार 5 राज्यों में 15 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले थैले खरीद रही है। इन थैलों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत अनाज वितरण के लिए किया जाएगा। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी से पता चला है कि राजस्थान, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के क्षेत्रीय कार्यालयों ने इनकी खरीद के लिए टेंडर निकाल दिए हैं।
राजस्थान में सबसे ज्यादा खर्च
सरकार ने RTI के जवाब में बताया है कि राजस्थान में 10-10 किलोग्राम की क्षमता वाले 1.07 करोड़ सिथेंटिक थैलों के लिए टेंडर निकाला गया है। अकेले राजस्थान में इनकी खरीद पर 13.29 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी तरह मिजोरम में 12.5 रुपये प्रति थैले के हिसाब से 4.22 लाख, मेघालय और त्रिपुरा में 14.3 रुपये प्रति थैले के हिसाब से क्रमश: 1.75 लाख और 5.98 लाख थैले खरीदे जाएंगे, जबकि सिक्किम में 98,000 थैले खरीदे जाएंगे।
81 करोड़ से अधिक लोग है इस योजना के लाभार्थी
PMGKAY के तहत देशभर में 81.35 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरित किया जाता है। केंद्र सरकार का दावा है कि 2020-21 और 2021-22 में हर साल 75 करोड़ से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। इससे पहले खबरें आई थीं कि FCI ने अपने सभी 26 क्षेत्रीय कार्यालयों को मोदी की तस्वीर वाले थैले खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। अभी तक इन थैलों पर कोई तस्वीर नहीं होती थी।