बेंगलुरू: तकनीकी खराबी के बाद विमान की HAL हवाई अड्डे पर क्रैश लैंडिंग, कोई हताहत नहीं
कर्नाटक में बेंगलुरू के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान तकनीकी खराबी के बाद अचानक उतारा गया। इस दौरान विमान का कॉकपिट हवाईपट्टी से टकरा गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि हवाईपट्टी पर पानी भरा होने के कारण विमान अनियंत्रित होकर पलट जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के नोज लैंडिंग गियर में तकनीकी समस्या थी, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया।
घटना के समय विमान में कोई यात्री नहीं था
जानकारी के मुताबिक, 8 सीटर वायर प्रीमियर A1 एयरक्रॉफ्ट में घटना के समय कोई यात्री नहीं था। उसमें 2 पायलट सवार थे, जिन्होंने विमान को पीछे के पहियों के सहारे सुरक्षित हवाईपट्टी पर उतारा। हालांकि, बीच में पानी की वजह से विमान अनियंत्रित हो गया। इससे पहले 15 जून को कोलकाता से दिल्ली आते समय इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हवाईपट्टी से टकरा गया था। इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ था।