खस्ताहाल रेलवे: शौचालय के लिए यात्री को बनना पड़ा 'स्पाइडर मैन', लोग बोले- शुक्रिया मोदी जी
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में भीड़ की वजह से यात्रियों को शौचालय जाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक यात्री शौचालय जाने के लिए लोगों के ऊपर से निकल रहा है। वीडियो किसी ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के डिब्बे का बताया जा रहा है, जिसमें यात्री खचाखच भरे हैं। यूजर ने वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहते हुए तंज कसा है।
यूजर ने क्या लिखा?
ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'भारत में ट्रेन के अंदर शौचालय जाने के लिए यात्री बना रहा है हवाई पुल। ट्रेन यात्रा को एक खेल में बदलने के लिए मोदी जी का धन्यवाद।' बता दें कि यह हाल सिर्फ द्वितीय श्रेणी के डिब्बों का नहीं है, बल्कि स्लीपर डिब्बों में भी ऐसा ही नजारा दिखता है। वीडियो के सामने आने पर कई लोगों ने खस्ताहाल रेलवे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस पर सवाल उठाए हैं।