
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सैन्य अड्डे पर हमले की सूचना, गोलीबारी हुई
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने भारत के साथ हुआ युद्धविराम कुछ घंटे बाद ही तोड़ दिया है। खबर है कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमला हुआ है।
व्हाइट नाइट कोर्प्स ने एक्स पर लिखा, 'परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए, नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी को चुनौती मिली, जिसके परिणामस्वरूप संदिग्ध के साथ कुछ देर तक गोलीबारी हुई। संतरी को मामूली चोट आई है। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।'
हमला
गोलाबारी और ड्रोन से हमला
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी की है। बारामुला में ड्रोन हमला हुआ।
बता दें कि नगरोटा में 166 फील्ड रेजिमेंट यूनिट का बेस है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उधमपुर, पुंछ, राजौरी, मेंढर, जम्मू, सुंदरबनी, अरनिया और कठुआ में गोलीबारी हुई है या ड्रोन देखे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं!!
ब्लैकआउट
पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में फिर ब्लैकआउट
पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में फिर ब्लैकआउट किया गया है। पूरे जम्मू में ब्लैकआउट है।
पंजाब के बरनाला, फाजिल्का और फिरोजपुर समेत कई जगहों पर दोबारा ब्लैकआउट है। लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में भी फिर से ब्लैकआउट लागू किया गया है। बाड़मेर में लगातार सायरन बज रहे हैं।
गुजरात के कच्छ में कई ड्रोन दिखने के बाद ब्लैकआउट किया गया है।