चिदंबरम बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार 'गलत तरीका' था, इंदिरा गांधी ने इसकी कीमत जान देकर चुकाई
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार 'गलत तरीका' था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में अपने संबोधन के दौरान ये बात कही। वे एक किताब 'दे विल शूट यू, मैडम' पर चर्चा कर रहे थे।
बयान
चिदंबरम बोले- ये फैसला अकेले इंदिरा का नहीं था
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, "किसी सैन्य अधिकारी का अपमान किए बिना मैं कहना चाहता हूं कि स्वर्ण मंदिर को वापस पाने का वह गलत तरीका था। कुछ साल बाद हमने बिना सेना के उसे वापस पाने का सही तरीका दिखाया। ब्लू स्टार गलत तरीका था और मैं मानता हूं कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। ये सेना, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और सिविल सेवा का सामूहिक फैसला था।"
कांग्रेस
चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी
कांग्रेस ने चिदंबरम की टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त की है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, "वरिष्ठ नेताओं जिन्हें कांग्रेस पार्टी से सब कुछ मिला है, को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा करने वाले बयान देने में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। इस तरह की बयानबाजी को आदत नहीं बनाना चाहिए।" कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि क्या चिदंबरम को पार्टी के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
आपत्ति
कांग्रेस नेता अल्वी बोले- लगता है चिदंबरम पर कोई दबाव है
चिदंबरम की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अल्वी ने कहा, "वरिष्ठ नेता 50 साल बाद ऑपरेशन की आलोचना क्यों कर रहे हैं। चिदंबरम वही कर रहे हैं, जो भाजपा और प्रधानमंत्री करते। चिदंबरम द्वारा कांग्रेस पार्टी पर बार-बार किए जा रहे हमले पहले की गई टिप्पणियों के संदर्भ में कई संदेह पैदा कर रहे हैं। उनके खिलाफ आपराधिक मामले अभी लंबित हैं। मुझे आश्चर्य है कि क्या उन पर कांग्रेस पर हमला जारी रखने का कोई दबाव है।"
ऑपरेशन
क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार?
सिखों के कट्टर धार्मिक समूह दमदमी टकसाल के प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाले ने 1984 में स्वर्ण मंदिर पर कब्जा कर लिया था। उसे हटाने के लिए जून, 1984 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इस दौरान 300-400 लोग मारे गए और 90 सैनिकों की मौत हुई। भिंडरवाले भी मारा गया। इस ऑपरेशन के बाद 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की उनके ही सिख सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी।